आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
06 जून । पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंक़लाब संस्था रँगस ने ऑनलाइन पोस्टर और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला भर के सैंकड़ों बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया।संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए करवाई इस ऑनलाइन प्रतियोगिता ने विभिन् प्रतिभागियों के फ़ोटो और विडियो संदेश इंक़लाब संस्था के फेसबुक पेज के माध्यम से देश, प्रदेश में दिखाए जाएंगे और आगामी 10 जून तक इंकलाब संस्था के फेसबुक पेज पर सबसे ज्यादा लाइक वाले फ़ोटो और विडियो संदेश वाले बच्चों को इंक़लाब संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के सचिव अजय ने बताया कि इस पर्यावरण दिवस पर संस्था ने 365 नए पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है।संस्था के सदस्यों द्वारा साल भर में नादौन उपमंडल में यह 365 पौधे लगाए जाएंगे ।इसके अलावा भी कोरोना महामारी के दौरान इंक़लाब संस्था प्रशासन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रक्तदान व अन्य समाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय है।