माता के दर्शनों को खूब उमड़ रहा सैलाब
आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनयनादेवी जी। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयना देवी जी में श्रद्धालुओं ने चार किलोग्राम चांदी चढ़ाई है। मंदिर न्यास को गुप्त दान के तौर पर यह चढ़ावा मिला है। हालांकि मां नयना के दरबार में देश-विदेश के श्रद्धालु गुप्त दान के तौर पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। मां के दर्शनों को पहुंचे एक श्रद्धालुओं ने चांदी का चढ़ावा मां के प्राचीन चरणों में अर्पित किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार व सोमवार को मां नयना देवी के दरबार में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुप्त दान के तौर पर मां नयना के दर पर चार किलो का चढ़ावा भी चढ़ाया है। उधर, मंदिर न्यास के एटीओ विकास वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं के द्वारा गुप्त दान के रूप में यह कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पंजाब, हिमाचल व हरियाणा के श्रद्धालु माताजी के मंदिर में दान स्वरूप सोना-चांदी भेंट करते रहते हैं।