आवाज़ ए हिमाचल
12 मई।आवाज़ ए हिमाचल मीडिया ग्रुप के कर्मियों ने शाहपुर सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ली।इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी एचपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।आवाज़ ए हिमाचल मीडिया प्रबंधन ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।यहां बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मीडिया कर्मियों को कोरोना फ्रंटलाइन फ्रंटलाइन वर्कर्स का खिताब देते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के तमाम मीडिया कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन देने के आदेश दिए है।अहम यह है जिला लोक संपर्क अधिकारी द्वारा सत्यापित करने के बाद मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन दी जा रही है।आवाज़ ए हिमाचल मीडिया ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल,मार्केटिंग हेड भूपेंद्र भंडारी,निदेशक तरसेम,कार्यालय प्रभारी अमित पराशर,कृतिका,पूनम,डेस्क प्रभारी बिट्टू सुर्यवंशी,सौरव,सुनील धीमान सहित अन्य कर्मियों ने कोविड बैक्सीन की पहली डोज ली।बीएमओ एचपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट है।शाहपुर खंड के तहत करीब 35 हज़ार लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है।शाहपुर की पीएचसी चड़ी,लपियाणा,मैक्लोडगंज, रिडकमार, कलियाडा सहित अन्य केंद्रों में लोगों को यह डोज दी जा रही है।उन्होंने कहा कि शाहपुर में रोजाना काफी मात्रा में कोविड टेस्ट भी लिए जा रहे है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड नियमों की पालना करें।अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखते है तो उनका तुरन्त टेस्ट करवाएं।उन्होंने कहा कि मास्क पहने,उचित दूरी की पालना करे तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।