आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,शाहपुर
19 मई।पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया बुधवार को “आवाज़ ए हिमाचल”के शाहपुर स्थित मुख्य कार्यालय में पहुंचे।मानकोटिया करीब एक घण्टा तक “आवाज़ ए हिमाचल” के कार्यालय में रहे तथा इस दौरान ग्रुप के चेयरमैन आशीष पटियाल के पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया तथा अपनी संवेदनाएं प्रकट की।मानकोटिया ने इस दौरान कोरोना सहित वर्तमान के राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की।मानकोटिया ने इस दौरान “आवाज़ ए हिमाचल”को सैनिटाइजर, मास्क,फेसशिल्डस,ऑक्सीमीटर भेंट किए।
मानकोटिया ने कहा कि इस महामारी के दौरान जिस तरह से “आवाज़ ए हिमाचल” की टीम फील्ड में कार्य कर लोगों को घर बैठे तमाम जानकारी उपलब्ध करवा रहे है,वे सराहनीय है,लेकिन इस महामारी के दौरान टीम के सदस्य की सुरक्षा भी अतिआवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि इस टीम के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा की जाए।उन्होंने आवाज़ ए हिमाचल के कार्य की सराहना करते हुए इस घड़ी में अपनी जान हथेली पर लेकर इस तरह का कार्य करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।इस मौके पर लाल सिंह राणा व अभिमन्यू वर्मा भी मौजूद रहे।
आवाज़ ए हिमाचल के चेयरमैन आशीष पटियाल,एमडी अजय पंकिल ने मानकोटिया का स्वागत किया तथा कोरोना बचाव किट देने के लिए आभार जताया।इस अबसर पर आवाज़ ए हिमाचल के मार्केटिंग हेड भूपेंद्र भंडारी,वरिष्ठ पत्रकार बिट्टू सुर्यवंशी,कार्यालय प्रभारी अमित पराशर,निदेशक अशोक चंबियाल भी मौजूद रहे।