आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
24 नवंबर: उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा का एसबीआई का एटीएम लगभग तीन महीनों से बंद पड़ा हुआ था । इस संदर्भ में आवाज ए हिमाचल में खबर छूने के बाद आज दोवारा चालू कर दिया गया है जिस से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और आवाज ए हिमाचल वेब चैनल का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रमुखता से आवाज ए हिमाचल ने क्षेत्रवासियों की इस समस्या को उठाया था, वह बहुत ही सराहनीय कदम था । क्षेत्र के निवासी पंकज वर्मा, संजीव कुमार, राजकुमार, परवीन कुमार, अशोक कुमार, तिलक राज, संदीप कुमार, दलीप चंद आदि ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से भी ज्यादा समय से एटीएम की समस्या से जूझ रहे थे । बैंक के अधिकारियों को भी इस समस्या को हल करने के लिए बार बार आग्रह किया लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया ।

आवाज ए हिमाचल के पत्रकार बबलू गोस्वामी से इस विषय पर बात की तो उन्होंने जिस प्रमुखता से इस समाचार को आवाज ए हिमाचल चैनल में उठाया जिसके चलते क्षेत्रवासियों की पिछले तीन महीनों से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया । अब क्षेत्रवासियों ने कांगड़ा बैंक के बैंक प्रबंधन एवम कांगड़ा बैंक के निदेशक आत्म प्रकाश से मांग की है कि कस्बा बड़ा में कांगड़ा बैंक का एटीएम भी अतिशीघ्र खोल जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की एटीएम सुबिधा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो ।