आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आर्य समाज बद्दी ने वेद प्रचार एवं भजन का कार्यक्रम बद्दी के हिल व्यू अपार्टमेंट में किया, जिनमें अनेक वैदिक विद्वानों ने इस अवसर पर क्रान्तिकारियों के योगदान को याद किया।
पूर्व ड्रग कंट्रोलर हरियाणा और वैदिक विद्वान नरेंद्र आहूजा ने शहीदों के योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। अशोक डागर ने बहुत ओजस्वी भाषण दिया। आचार्य देवव्रत ने बताया कि देश कि आजादी में आर्य समाज के 80 प्रतिशत लोगों का योगदान रहा, जिसमें भगत सिंह, पंडित राम प्रशाद बिस्मिल और लाला लाजपतराय मुख्य रूप से अग्रणी रहे। बहन संगीता आर्य ने भजनों के माध्यम से देश भक्ति के बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
आर्य समाज बद्दी के सभी पदाधिकारी प्रधान कुलबीर आर्य, उप प्रधान श्दीप आर्य, महा मंत्री हर्ष आर्य, कोषाध्यक्ष रोहित आर्य, उप मंत्री कपिल और सभी सदस्यों ने बहुत अच्छी व्यवस्था की हुई थी। कार्यक्रम के बाद 600 लोगों ने सामूहिक भोजन किया।
इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा हिमाचल प्रदेश के प्रधान पीसी सूद विशेष अथिति के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा बद्दी के अध्यक्ष राजेश उपस्थित रहे। मंच की अध्यक्षता अखिल मोहन ने की। मंच का श्रेष्ठ संचालन आर्य समाज बद्दी के अध्यक्ष कुलबीर आर्य ने किया।