आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी। भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर। सेना द्वारा आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम के अंतर्गत जुलाई 2021 में शुरू होने वाले टीईएस 45 कोर्स के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। सेना द्वारा मंगलवार, 20 जनवरी 2021 को भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जारी अपडेट के अनुसार उम्मीदवार टीईएस 45 कोर्स के लिए आवेदन 1 फरवरी 2021 से कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती पोर्टल पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?
आर्मी टेक्नीकल इंट्री स्कीम के अंतर्गत पूर्व मे जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट/सीनियर सेकेंड्री/हायर सेकेंड्री) उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें इन तीनों ही विषयों में कुल 70 फीसदी प्राप्त होने जरूरी हैं। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन के वर्ष में 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।