आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी निराशा के बारे में खुलकर बात की है, जब रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने उन्हें आठ साल तक खेलने के बाद 2022 में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था। युजवेंद्र चहल ने कहा, निश्चित रूप से मुझे बहुत दुख हुआ। मेरा सफर आरसीबी से शुरू हुआ। मैंने उनके साथ आठ साल बिताए, पर आरसीबी ने मुझे दूध में पड़ी मक्खी की तरह उठाकर फेंक दिया। चहल आगे कहते हैं कि बहुत सारी अफवाहें आईं, जैसे मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी। मैंने उस समय स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं जानता हूं कि मैं किस चीज का हकदार हूं। मैंने उनके लिए 114 मैच खेले हैं। नीलामी में उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा, ठीक है। जब मुझे वहां नहीं चुना गया, तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने उन्हें आठ साल दिए। चहल ने आगे कहा कि राजस्थान रॉयल्स में जाने से एक गेंदबाज के रूप में उनमें सुधार हुआ, क्योंकि उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था।