आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
6 नवंबर। राजगढ़ में गुरू इतवार नाथ मंठ ठौड निवाड़ में आगामी कल 6 नवंबर से 8 नवंबर तक दो दिवसीय भैयादूज मेला का आयोजन किया गया है । मेला कमेटी के मुख्य सलाहकार विजय भारद्वाज के अनुसार गुरू इतवार नाथ मंठ लगभग आठ सौ साल पुराना है और मैले का इतिहास भी लगभग इतना ही पुराना रहा होगा यह ऐतिहासिक मेला हर साल भैयादूज के दिन से आरंभ होता है और दो दिनों तक चलता है मेले का शुभारंभ सिद्व नाथ गुरू इतवार नाथ की पांरपरिक पूजा व गिरी नदी के किनारे बनी गुरू इतवार नाथ की समाधि स्थल के लिए शोभायात्रा से होता है।
यह शोभा यात्रा पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मठ से लेकर समाधि स्थल तक निकाली जाती है उसके बाद मठ मे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। हज़ारों की संख्या में भक्त यहां प्रसाद ग्रहण करते हैं। राजगढ़ क्षेत्र के साथ साथ यह मंठ शिमला जिले के बलसन क्षेत्र के लोगों की आस्था का भी प्रतीक है और काफी संख्या में लोग बलसन क्षेत्र से यहां आते हैं । तथा गुरू इतवार नाथ का आर्शीवाद ग्रहण करते हैं । इसके साथ-साथ यहां 7 व 8 नबंवर को कब्बडी व वालीबाल खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर करेंगे ।