आरपी सिंह एचपीसीए के नए अध्यक्ष, 22 साल बाद धूमल परिवार से बाहर के व्यक्ति को जिम्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को निर्विरोध हो गया। एसोसिएशन नेे आरपी सिंह को अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। जबकि अमिताव शर्मा उपाध्यक्ष, अवनीस परमार सचिव, विशाल शर्मा सह सचिव और बिक्रम को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा चंद्रशेखर मैहता व मनुज शर्मा को अपैक्ष मेंबर बनाया गया है।

एचपीसीए चुनाव शनिवार को चुनाव अधिकारी एवं पूर्व चुनाव आयुक्त मनीषा नंदा की देखरेख में हुए। नामांकन भरने के लिए सभी पदों पर एक एक व्यक्ति ने ही पर्चे दाखिल किए। जिसके चलते पूरी टीम निर्विरोध चुन ली गई है। रविवार को एचपीसीए के जनरल हाउस में नए अध्यक्ष आरपी सिंह जिम्मा संभालेंगे और एजीएम की बैठक होगी। करीब 22 वर्षों वाद ऐसा पहली बार होगा जब अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल के अलावा को अन्य व्यक्ति एचपीसीए के अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे हैं। नई टीम में पूर्व सचिव सुमित शर्मा को छोड़ सभी पुराने पदाधिकारी शामिल हुए हैं।

 पूर्व सचिव सुमित शर्मा कूलिंग आफ में चले गए हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की कमान करीब 22 साल बाद गैर धूमल परिवार काचे मिली है। लोढा समिति के नियमों के चलते अनुराग और अरुण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते इतना ही नहीं अन्य पदाधिकारियों को नियमों के तहत ही जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वर्ष 1984 में एसोसिएशन को बीसीसीआई से संबद्धता मिली थी। उस समय एचपीसीए को प्रीतपाल सिंह के रूप में पहला अध्यक्ष मिला था। इसके बाद राजेंद्र जार ने एचपीसीए की कमान संभाली। जबकि, 1995 से 2000 तक रघुवीर सिंह अध्यक्ष रहे। वर्ष 2000 में अनुराग सिंह ठाकुर ने जिम्मा संभाला था। इसके बाद वह लगातार 16 साल तक अध्यक्ष रहे। वर्ष 2017 में लौढा समिति के नियमों के चलते उन्हें पद छोडऩा पड़ा। 2017 से 2019 तक एचपीसीए में बर्किंग कमेटी के पास एचपीसीए की कमान रही।

सितंबर 2019 में हुए एचपीसीए के चुनाव में अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल को नया अध्यक्ष बनाया गया था। करीब एक सप्ताह बाद ही अरुण धूमल ने बीसीसीआई में जाने के बाद एचपीसीए के अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया। तब से एचपीसीए में अध्यक्ष का जिम्मा कार्यकारी अध्यक्ष संभाल रहे थे। लेकिन अब एचपीसीए को नए अध्यक्ष मिल गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि आरपी सिंह व उनकी नई टीम अरूण धूमल के सहयोग से क्रिकेट के क्षेत्र में हिमाचल के खिलाडिय़ों को नई वुलंदियों पर ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *