आरएस बाली ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मौके पर निपटाई लोगों की समस्याएं

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

05 जनवरी।हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने आज रविवार को आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बालू ग्लोआ, बड़ोह, सरोत्री, समलोटी, नगरोटा, पठियार, सेराथाना और रजियाना में लोगों की समस्याएं सुनी।इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। युवाओं को बेहतर प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों व कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन भी निरंतर करवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना भी आरम्भ की है। इस योजना से राज्य के युवा स्वयं के उद्यम और स्थायी आजीविका अर्जन के लिए प्रेरित होंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों के नियमित आयोजन के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि युवाओं को घर द्वार पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत भी युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आरएस बाली ने आज लगभग 2000 लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों ने आरएस बाली के समक्ष पानी, बिजली, रास्ते, डंगे, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं रखीं। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और अन्य के लिए अधिकारियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े विकास कार्यो के साथ-साथ गांव और जरूरतमंद लोगों तक विकास पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि गांव और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, महासचिव अरुण कटोच, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड कमल चैधरी, बीएमओ रूबी भारद्वाज, प्रधान कमलेश देवी, प्रधान प्रवीण देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *