आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष विभाग रैत शाखा में एएमओ डॉ. भवानी के निर्देशानुसार पर स्टाफ सदस्यों एपीओ बबीता चंबियल, योग इंस्ट्रक्टर अनुराधा शर्मा, संजीव एवम स्थानीय लोगों की ओर से धन्वंतरि प्राकट्य उत्सव मनाया गया।
इस दौरान योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा देव-दानवों द्वारा क्षीर सागर मंथन के समय भगवान धन्वंतरि विश्व के समस्त रोगों के निवारण, दीर्घ जीवन तथा आरोग्य लाभ के लिए औषधियों को कलश में भरकर तेहरवें रत्न के रूप में आज ही के दिन प्रकट हुए थे। इसी के चलते हिन्दु समाज सहित आयुर्वेद के विद्वानों विशेषकर वैद्य समाज में इस दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाता है।
इस मौके पर विश्व के सुखी, निरोगी और दीर्घजीवी रहने की मंगल कामना करते हुए भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हुए प्रसाद भी वितरण किया गया।