आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। आयुष विभाग स्थित धर्मशाला उपमण्डल के तत्वाधान में सिविल हास्पिटल शाहपुर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद कनोल के डॉ. शाईनी पठानिया के मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
विभिन्न रोगों जैसे घुटनों का दर्द, सर्वाइकल, माईग्रेन, स्त्री रोग संबंधी विशेष जांच एवम निदान तथा विशेषत: मर्म चिकित्सा भी की गई।
एपीओ सरोज कुमारी एवम योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा के अनुसार इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीणों के रोगों की जांच के साथ उनके निदान के लिए दवाएं भी वितरित की गईं, जिसमें शिविर के दौरान योग गाईड रजनी देवी ने विभिन्न योग आसनों, प्राणायामों और उचित खान पान की जानकारी भी दी जिसमें स्थानीय प्रशासन तथा संजीव कुमार ने शिविर के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया तथा यह भी बताया जो लोग इस अवसर का लाभ नहीं ले सके उनके लिए ऐसे ही विशेष शिविर का पुनः शीघ्र ही आयोजन किया जाएगा।