आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी ( नादौन )
29 सितंबर । स्वास्थ्य खंड गलोड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांगू में आयुर्वेद को घर द्वार पहुंचाने के लिए आयुष विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पंचकर्म विशेषग्य डाक्टर चारु शर्मा राजकीय आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र नेरी ने मधुमेह की रोकथाम और सामान्य स्वास्थ्य कल्याण के लिए आशा वर्कर्स को दिनचर्या,आहार विहार,ऋतुचर्या,प्रकृति परीक्षा और योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम और उपचार का प्रशिक्षण दिया ।
डा. चारु शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षित आशा वर्कर परिवार के हर सदस्य का सर्वेक्षण माह में दो बार करेंगे । आयुष विभाग प्रत्येक दौरे के लिए डेढ़ सौ रूपए आशा वर्कर को प्रदान करेगा । इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सुमन बाला व स्वास्थ्य शिक्षक नरेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे इस दौरान आशा वर्कर्स को सर्वेक्षण हेतु आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई ।