आवाज ए हिमचाल
बबलू गोस्वामी,नादौन
06 फरवरी। आयुष्मान मंत्रालय द्वारा आज उपमंडल नादौन के बड़ा में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सरिता राणा की अध्यक्षता में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बड़ा में लगाए गए इस चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गगनदीप,आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश भाटिया के अतिरिक्त डॉ पंकज , डॉ तमन्ना,डॉ शिखा, अंजली, अशोक, संतोष, किरण आदि ने विशेष रूप से भाग लिया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का उपचार किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई । इस दौरान मिल्क फेडरेशन के निदेशक व ग्राम पंचायत बड़ा के बार्ड सदस्य चंद किशोर ने इस तरह के स्वास्थ्य से शिविरों के आयोजन के लिए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद किया हैं।