आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुल्याली में संज्ञान लेने पहुंचे धर्मशाला से आयुष विभाग के उच्च अधिकारी

Spread the love

: डिप्टी डायरेक्टर आयुष राजेश नरियाल ने गांव वालों की समस्या का मौके पर किया हल

: आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में फिर से शुरू हुई 24 घंटे सर्विस

: सुविधा ना मिलने पर गांववासियों ने किया था धरना प्रदर्शन

: सरकार को दिया था 15 दिनों का समय

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपूर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुलयाली में दो दिन पहले गांववासियों द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में सुविधाओं के अभाव और डॉक्टर की नाईट ड्यूटी को लेकर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की थी और गांव वासियों द्वारा 15 दिनों का प्रशासन व सरकार को मांगों को लेकर अल्टीमेटम दिया था। इसका संज्ञान लेने आयुष विभाग से डिप्टी डायरेक्टर कांगड़ा डॉ .राजेश नरियाल, सब डिविजनल आयुष अधिकारी तनुजा नागपाल पहुंचे। उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों,गांव के वरिष्ठ नागरिकों व गांववासियों के साथ समस्या को लेकर चर्चा की और जो चिकित्सालय में सुविधाओं को लेकर समस्या चल रही थी लगभग उन समस्याओं का मौके पर हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद गांववासियों ने आगामी धरना प्रदर्शन की जो चेतावनी दी उसे स्थगित करने का ऐलान किया। गांववासियों की सबसे बड़ी मांग अस्पताल में डॉक्टर की नाईट ड्यूटी को लेकर थी। डिप्टी डायरेक्टर आयुष कांगड़ा डाॅ॑ राजेश नरियाल ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए सब डिविजनल आयुर्वैदिक अधिकारी तनुजा नागपाल और मैंने स्वयं इसका संज्ञान लिया।उन्होंने बताया कि गांववासियों की समस्या को हमने समझा है और उनकी मांगों को मानते हुए जस अस्पताल में नाईट ड्यूटी के लिए भी डॉक्टर को अपॉइंट किया गया है।अब इस इस अस्पताल में 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी और इमरजेंसी में डॉक्टर उपलब्ध रहेगा।

पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि हमारी मांग थी कि यहां 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो क्योंकि जहां सिर्फ 9 से चार बजे तक ही ओपीडी चलती थी।इसी विषय को लेकर डिप्टी डायरेक्टर कांगड़ा के साथ विस्तृत चर्चा हुई है। चर्चा के दौरान हमारी लगभग सारी समस्याएं हल कर दी गई है। इसके लिए हम सब गांववासी डिप्टी डायरेक्टर आयुष और सब-डिवीजन आयुर्वैदिक अधिकारी का धन्यवाद करते हैं! इससे हमारा अस्पताल अब सुचारु ढंग से चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *