आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
14 फरवरी।परवाणू के निकटवर्ती कामली में स्थित आयशर स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहले माँ सरस्वती की पूजा की गयी व पीला प्रशाद चढ़ाकर माँ को भोग लगाया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चे व अध्यापक पीले वस्त्र धारण किए हुए थे, जोकि काफी आकर्षक लग रहे थे। इस दौरान आगामी परीक्षाओ को देखते हुए स्कूल में हवन का आयोजन भी किया गया, जिसमे स्कूल के विद्यार्थियों की सफलता की कामना की गयी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल दीपक सिंगी, टीचिंग स्टाफ शालिनी भल्ला, रूबल शर्मा, स्कूल स्टाफ समेत स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।स्कूल के प्रिंसिपल दीपक सिंगी ने इस अवसर पर कहा की बसंत पंचमी से ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है। बसंत सभी ऋतुओं का राजा है। इस समय मौसम अत्यंत खुशनुमा हो जाता है। प्रकृति की सुंदरता का यह नज़ारा देखते ही बनता है। विभिन्न पक्षियों की चहचाहट से वातावरण संगीतमय बन जाता है।