आयशर कंपनी गेट से टकसाल कालोनी को जाने वाली सड़क पर महीनों से बह रहा गटर का गंदा पानी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

05 अप्रैल।परवाणू की आयशर कंपनी से होकर टकसाल कालोनी जाने वाले रास्ते पर पिछले कई माह से गटर का गंदा पानी बह रहा हैं।रास्ते पर बह रहे गटर के गंदे पानी से कई तरह की बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधियों व सम्बंधित विभागों को शिकायत की है,लेकिन विभाग इस समस्या का समाधान ही नहीं कर रहा है।परवाणू में दो विभाग हैं,जो सिवरेज लाइन देखते हैं।एकआईपीएच व दूसरा नगर परिषद,दोनों ही विभाग अमूमन एक दूसरे पर बात ड़ालते दिखते हैं,ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों और सम्बंधित विभागों की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाज़मी है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव भी सर पर हैं,ऐसे में इस प्रकार के मामले प्रकाश में आना और विभाग द्वारा समस्या का निवारण ना करने पर राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
इस बारे टकसाल पंचायत उप प्रधान नीरज शर्मा ने कहा कि यह सिवरेज की समस्या है और विभाग को इस बारे पंचायत द्वारा अवगत करवा दिया गया है।उन्होंने कहा कि विभाग ने आश्वासन दिया है कि एक या दो दिन के भीतर समस्या का स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा।
उधर,आईपीएच विभाग के एसडीओ भानु उदय ने कहा कि उस जगह आईपीएच की सिवरेज लाइन और नगर परिषद विभाग की भी सिवरेज लाइन जा रही है,जिसको लेकर चेक करवाया जा रहा है कि आखिर कौन सी लाइन से यह गटर का गन्दा पानी बह रहा है।उन्होंने कहा कि लाइन किसी भी विभाग की हो इसे जल्द दरुस्त करवा दिया जाएगा।
नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता केडी शर्मा ने कहा कि यदि हमारी सिवरेज लाइन से यह गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है तो इसे तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *