आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल भवारना के गांव कौना में चोकड़ू कुट्ट से हरिजन बस्ती लाहड़ू तक बिजली की मेन लाइन से लगभग 70-80 मीटर की तार उनके 10 घरों तक बिजली की आपूर्ति कर रही है। इस बीच मेन लाइन से खींची गई तार को लगभग 50 मीटर की दूरी पर सहारा देने के लिए एक पुराने आम के वृक्ष से बांध दिया गया है, जबकि पिछले 2 साल पहले उस वृक्ष की सभी शाखाएं बुरी तरह से टूट गई हैं। उसका अब सिर्फ तना ही बचा है और तने पर तारें इधर उधर बिखरी पडी़ हैं। जैसा कि चित्र में दिखाया भी गया है।
सांबा पंचायत की वार्ड़ नंबर-2 की पूर्व वार्ड़ मेंबर कांता देवी ने सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल थुरल से अनुरोध किया है कि इंन बिखरी बिजली की तारों को आम के तने से हटाकर वहां कोई और विकल्प ढूंढकर ठीक किया जाए, ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो।