आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर
30 अक्तूबर । हिमाचल सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी मूक दर्शक बनी हुई है । किसान अपनी फसल की विक्री न हो पाने के कारण निराश है परंतु किसानों के हितों का दम भरने वाली भाजपा व कांग्रेस को किसानों की कोई चिंता नहीं है। यह आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी शाहपुर के अध्यक्ष देश राज चौधरी ने कहा कि शाहपुर, धर्मशाला तथा नगरोटा बगवां धान उत्पादन क्षेत्र हैं और इस बार किसानों ने धान की बम्प्पर फसल पैदा की है परंतु यह कहीं भी अपनी फसल की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं।
जिस कारण किसान को फसल बर्बाद होने का भय सता रहा है । देश राज ने कहा कि सरकार ने जो भी बिक्रय केंद्र खोले हैं, वह सब पंजाब की सीमा के साथ हैं तथा गरीब किसान को वहां तक अपनी फसल पहुंचाना कठिन है । उन्होंने कहा कि किसान सरकार की गलत नीतियों का खमियाजा भुक्त रहा है। देश राज चौधरी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की फसल तुरन्त खरीदी जाए ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े ।