आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
18 सितंबर।लंपी बीमारी के चलते तड़प-तड़प कर मर रहे पशुओं के लिए आप नेता हरमेल धीमान नया जीवन लेकर आए है।कसौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नेता हरमेल धीमान ने पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए अपनी जेब से पांच लाख रुपए खर्च कर दवाओं व जरूरी सामग्री की 500 किट्स तैयार की है।आप कार्यकर्ता कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत पंचायतों में घर-घर जाकर पशुपालकों को यह किट्स वितरित करेंगे।प्रत्येक किट में विभिन्न प्रकार के लोशन व दवाइयां शामिल की गई है।अहम बात यह है कि लंपी बीमारी की चपेट में अब तक हज़ारों पशु आ चुके है,कई पशुओं की मौत हो गई है,लेकिन सरकार इस तरफ अभी तक कोई कदम नहीं उठा पाई है।पशु अस्पतालों में इस बीमारी से सबंधित दवाइयां व इंजेक्शन नहीं मिल रहे है।लोगों को भारी भरकम राशि खर्च कर मेडिकल स्टोरों से यह दवाइया खरीदनी पड़ रही है।
गरीब पशुपालक यह दवाइया नहीं खरीद पा रहे है,जिस कारण उनके पशुओं की मौत हो रही है।बेसहारा पशुओं को भी इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है,ऐसे में हरमेल धीमान का यह कदम लोगों द्वारा काबिले तारीफ बताया जा रहा है। परवाणू मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान हरमेल धीमान ने कहा कि यह दवाइयां लोगों के घर घर जाकर वितरित की जाएगी।इस दौरान देवठी से आप नेता व बीड़ीसी सदस्य भानु शर्मा, साजिद अली व यशपाल ठाकुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल को घेरते हुए हरमेल धीमान ने कहा की परवाणू व आसपास की पपंचायतों में लोग डेंगू से त्रस्त है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री का कोई अता पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद उन्होंने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। लंपी जैसी बीमारी में भी स्वास्थ्य मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे है। लोग जहां डेंगू से जूझ रहे है वही अब उन्हें अपने पशुओं की चिंता सताने लगी है।इस बीमारी में सरकार की चुप्पी को देखते हुए उन्होंने मानवता के नाते लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है, इसलिए डॉक्टर्स की राय जानने के बाद 500 लंपी किट्स मंगाई गई है,जिन्हे जरूरतमंद लोगो मे बांटा जाएगा।