आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर,परवाणू
07 अगस्त।कसौली विधानसभा क्षेत्र के आप नेता हरमेल धीमान ने रविवार को परवाणू में रक्षाबंधन का पर्व मनाया।कार्यक्रम के दौरान सैंकडों महिलाओं ने भाग लेकर हरमेल धीमान को राखी पहनाई तथा आखरी दम तक बहन का रिश्ता निभाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़ से हरमेल धीमान व आप नेता गदगद दिखे।इस दौरान हरमेल धीमान ने राखी पहनाने वाली बहनों को तोहफे भी वितरित किए।हरमेल धीमान ने कहा कि रक्षाबंदन के शुभ पर्व पर उन्होंने एक छोटा सा कार्यक्रम रखा था तथा कुछ बहनों से निवेदन किया था कि वे कार्यक्रम में आकर उन्हें अपना आशीर्वाद व प्यार दे,लेकिन कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में बहनों ने भाग लेकर उन्हें भाई मानकर आशीर्वाद व प्यार दिया है।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी भारी संख्या में बहने इस कार्यक्रम में भाग लेगी।उन्होंने कहा कि उनके पास शब्द नहीं है कि वे किस तरह से इनका आभार जताए।उन्होंने कहा कि वे हमेशा सुख दुःख में बहनों के साथ खड़े रहेंगे।हरमेल धीमान ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बहनों व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान बहनों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।महिलाओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना हरमेल धीमान की अच्छी सोच व महिलाओं के प्रति आदर व सम्मान का नतीजा है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें काफी मान सम्मान दिया गया है। हरमेल धीमान को राखी पहनाकर भाई माना है तथा वे हर कदम पर अपने भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।इस मौके पर आप लेवर विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष यश पाल ठाकुर ने कहा कि कसौली में रक्षाबंधन पर इस तरह का यह पहला कार्यक्रम में।इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना हरमेल धीमान का महिलाओं के प्रति मान सम्मान दर्शाता है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।इस दौरान शारदा , रमा, सीमा देवी, जगदी , देव राज, सागर कोहली , नवनीत, पंकज, साजिद अली,पिंकी देवी , भानु शर्मा , मनोहर ठाकुर, विक्रम ठाकुर,भारत ठाकुर , अनोखी राम, घनश्याम कंवर , सीता राम सहित कई महिलाएं मौजूद रही।