“आप” की चौथी गारंटी महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर पहल: शैंकी ठुकराल

Spread the love

बोले- महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना केजरीवाल मॉडल का उद्देश्य

आवाज़ ए हिमाचल  

बबलू गोस्वामी, नादौन। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को घोषणा की है कि हिमाचल प्रदेश में यदि आम आदमी पार्टी  सत्ता में आती है तो वह 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी। गारंटी के एलान होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला। ये बात नादौन के आप नेता शैंकी ठुकराल ने कही ।

शैंकी ठुकराल ने कहा कि, यह गारंटी महिला सशक्तिकरण को लेकर एक शानदर पहल है। आज तक भाजपा-कांग्रेस महिला सशक्तिकरण का सिर्फ नारा ही देती आई है पर कभी कुछ किया नहीं। आज केजरीवाल मॉडल ने यह साबित किया है कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए हर मुमकिन कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

शैंकी ने कहा कि, इस गारंटी से महिलाऐं असल मायने में आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे खर्चे स्वयं उठा सकेंगी। आज हमारी माताओं-बहनों को अपनी छोटी-छोटी चीज़ों के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहना पड़ता है पर, आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर इस गारंटी से वह अपनी छोटी-छोटी चीज़ों एवं ख्वाईशो को स्वयं पूरा कर सकेंगी। आज हिमाचल की महिलाओं में एक खुशी की लहर है जो काफी लंबे अरसे के बाद देखने को मिली है। इस बार प्रदेश में महिलाएं सरकार बदलने एवं बनाने सबसे ज्यादा अहम रोल निभाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *