आवाज ए हिमाचल
13 सितंबर।केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उइके ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के भरमौर और चंबा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। धर्मशाला (गग्गल) एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज और भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने किया तथा उन्हें आपदा की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।राज्य मंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद हिमाचल को 1500 करोड़ रुपए की त्वरित राहत प्रदान की है, ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, पुनर्वास और बुनियादी8 सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि पीएम की करुणा, सेवा भावना और जनकल्याण की प्रेरणा से ही आज मैं यहाँ पहुँचा हूं, ताकि पीड़ित परिवारों के दुःख-दर्द को साझा कर उनकी सेवा में योगदान दे सकूं।
डॉ. जनक राज ने बताया कि मंत्री ने दौरे के दौरान सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यों8 की समीक्षा की और मंत्रालय के साथ समन्वय कर राहत कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया। इस दौरान गद्दी, गुर्जर और भेड़पालक समुदायों ने मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएँ साझा कीं।
राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। केंद्र सरकार ने अब तक प्रदेश को 6625 करोड़ की आपदा राहत राशि प्रदान की है और आने वाले समय में और अधिक सहायता भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी, ताकि आपदा के आम जनमानस पर पड़े प्रभाव का आकलन किया जा सके।