आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टा बारियां, पट्टा नाली, कंडोल, र्साइं, दाड़वा में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा तथा बद्दी स्थित विभिन्न पुलों का निरीक्षण किया।
जगत सिंह नेगी ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साईं स्थित सत्संग भवन में बनाए गए राहत शिविर में वर्षा से प्रभावित लोगों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना तथा आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभावित लोगों से हमदर्दी जताते हुए कहा कि इस विकट परिस्थित में प्रदेश सरकार उनके साथ है व उनके पुनर्वास के लिए प्रयासरत हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं गांव-गांव में जाकर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने प्रभावित लोगों को दी जाने वाली मुआवज़ा राशि में बढ़ौतरी की गई जिसके अनुसार ही सभी प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की जाएगी तथा भविष्य में राहत राशि में पुनः बढ़ौतरी करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए है उन्हें प्रदेश सरकार मकान बनवाने के लिए पैकेज तैयार करने पर भी तेजी से कार्य कर रही है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भारी वर्षा से पूरे क्षतिग्रस्त गांव को अलग से भूमि चयन कर आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सीमित संसाधनों के बावजूद आपदा प्रभावित लोगों को उचित सहायता राशि प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की यथासंभव सहायता करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास कार्य में गति लाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मकान बनाने के लिए भूमि उनके पटवार वृत्त में देने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत पट्टा बारियां की प्रधान रंजन, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के प्रधान हेमचंद कश्यप, ग्राम पंचायत कंडोल के प्रधान अनिल शर्मा, ग्राम पंचायत पट्टा बारियां के उप प्रधान नेक चंद, ग्राम पंचायत साईं के उप प्रधान प्रेमलाल, ग्राम पंचायत बवासनी के उप प्रधान बलविंदर, पूर्व प्रधान साई नसीम चंद, अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, उपमण्डलाधिकरी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।