आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता। हिमाचल प्रदेश में आई आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हर तरफ से मदद के हाथ आगे आ रहे है । इसी कड़ी में शाहपुर के 39 मील व्यापार मंडल ने अपनी एक दिन की कमाई मुख्यमंत्री बाढ़ आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया है। इसको लेकर बुलाई गई बैठक में 39 मील व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चौहान ने कहा हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इस मुश्किल घड़ी में हम आपदा पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने सभी व्यापारी वर्ग से खुलकर धन इकट्ठा करके मुख्यमंत्री कोष में भेजने का आह्वान किया है। इस मौके पर व्यापार मंडल के मुख्य सलाहकार त्रिलोक चौधरी, शिवा टेंट हाउस के मालिक पूर्ण शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, महामंत्री राम प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य जीवन कौंडल, अनिल चौधरी, विनोद चौधरी, शुभम, जानू शर्मा, अमृत चौहान आदि मौजूद थे।