आवाज़ ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। शाहपुर में एक्स सर्विसमैन लीग की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक चेयरमैन करनल जय सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शाहपुर लीग के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया गया कि हाल ही हिमाचल प्रदेश में आई आपदा प्रभावितों की मदद एक्स सर्विसमैन लीग शाहपुर की ओर से की जाएगी। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि 21 जुलाई को 11 बजे शाहपुर स्थित आर्मी कैंटीन के ऊपर लीग ऑफ़िस में आकर आपदा प्रभावितों को अपनी इच्छा अनुसार मदद करें । यह पैसे इकट्ठे कर लीग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाएंगे। इस मौके पर सचिव रतन चंद, प्रेस सचिव सुरेंद्र पटियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि इस आपदा की घड़ी में प्रभावितों की मदद करने के लिए आगे आएं ताकि उनका दर्द थोड़ा कम हो सके।