आने वाले विधानसभा चुनावों में मेरी क्या भूमिका होगी यह तय करेगा केंद्रीय हाईकमान,बंदना योगी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी,नादौन

09 अगस्त।नादौन विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों जिस तरह से बंदना योगी का नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।बंदना की नादौन विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से सक्रियता बड़ी है तथा उन्होंने अपने जनसपंर्क अभियान को जिस तरह से गति दी हैं,वे इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।लोग इसे आने वाले विस् चुनावों से जोड़ रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि बंदना योगी केंद्रीय हाईकमान के कहने पर यहां सक्रिय हुई है,क्योंकि हो सकता है कि आने वाले विस् चुनावों में केंद्रीय हाईकमान नादौन विधानसभा क्षेत्र में कोई फेरबदल करने के मूड में हो । आवाज ए हिमाचल ने तथ्यों की बारीकी तक पहुंचने के लिए बंदना योगी से विशेष बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह नादौन विधानसभा क्षेत्र के पंसाई गांव की रहने वाली हैं तथा उसके ससुराल हमीरपुर नगर में है। योगी ने बताया कि वे आरएसएस के साथ 2004 से जुड़ी हुई है। 6 वर्ष तक उन्होंने पूर्ण कालीन राष्ट्र सेवा समिति के लिए प्रान्त समन्वयक संयोजिका के रूप में कार्य किया है तथा वर्तमान समय में उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया गया हैं। वंदना योगी ने बताया कि वर्तमान समय में वे जिला हमीरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सेवा ही संगठन अभियान -2 के तहत कार्य कर रही है।इस अभियान के तहत प्रदेश में 14 अगस्त से राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बारे में जागरूक किया जाएगा । बंदना योगी से जब आगामी विधानसभा चुनावों में उनके द्वारा नादौन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयासों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया चुनाव किसे लड़ाना है,वे चुनावी दंगल में उतरेगी या नहीं तथा उनकी आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र में क्या भूमिका होगी,वे भी केंद्रीय हाईकमान पर निर्भर हैं ।वे केवल केंद्रीय हाईकमान के दिशा निर्देश पर कार्य करेंगी । वर्तमान समय मे केवल उनका मुख्य उद्देश्य संगठन के लिए काम करना एवमं उसके उत्थान के लिए प्रयास करना है तथा रही नादौन विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता की बात है तो वे पहले भी संगठन के लिए सक्रियता से कार्य करती थी तथा भविष्य में भी संगठन के लिए सक्रियता से कार्य करती रहेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *