आनी के च्वाई स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद शुरू,25 स्कूलों के 383 खिलाड़ी ले रहे भाग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

विनय गोस्वामी,आनी

13 जून।आनी उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई में वीरवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो,वॉलीबॉल सहित अन्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी।इस खेल कूद प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 383 खिलाड़ी भाग ले रहे है।प्रतियोगिता का आगाज़ मार्च पास्ट के साथ हुआ।पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संदीप सैम ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।मुख्यातिथि संदीप सैम ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को खेल में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।इससे शारीरिक विकास ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है।उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी संस्थान को 31000 रुपये की राशि भेंट की।कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य कुमारी विद्या ने मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथियों का बैच व सुफला पहनाकर भव्य स्वागत किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और हार को भी जीत की तरह स्वीकार करें।भविष्य के लिए और अधिक तैयारी करें,क्योंकि हार-जीत तो जीवन के दो पहलू हैं।अंत में जिला कुल्लू खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी किशोरी लाल ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर बखनाओ पंचायत के प्रधान बॉबी ठाकुर, च्वाई पंचायत की प्रधान गीता भूषण ,शिल्ली पंचायत की प्रधान सरसा देवी,देवटी पंचायत की प्रधान सुषमा देवी तथा पाठशाला के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *