आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा ब्रदिका आश्रम

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              जीडी शर्मा  ( राजगढ़ ) 
09 दिसंबर। राजगढ़ की करगाणु पंचायत के हियुण शलामु गांव में स्थित बद्रिका आश्रम अध्यात्म के साथ-साथ क्षेत्र में जरूरतमंद छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है | बद्रिका आश्रम चेरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आरम्भ की गयी एमर्जिंग युथ स्कोलरशिप स्कीम पढ़ो और बढ़ो हिमाचल प्रदेश के जरूरतमंद छात्रों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में वरदान साबित हो रही है | बद्रिका आश्रम चेरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक राजीव मित्तल ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ओम स्वामी जी का मानना है कि सभी को समाज और प्रकृती के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए और उन्ही की सोच और प्रेरणा से जरूरतमंद छात्रों की उच्च,

शिक्षा का जिम्मा उठाने के लिए ट्रस्ट द्वारा इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब,मॉडर्न नर्सिंग कालेज व् सेंट बीड्स कालेज शिमला, द्रोणाचार्य कालेज व् अरनी विश्वविद्यालय कांगड़ा , होम्योपेथिक मेडिकल , एल आर व् शेड्स कालेज सोलन, करियर पॉइंट विश्वविद्यालय व् गौतम ग्रुप आफ कालेज हमीरपुर तथा कामाक्षी नर्सिंग संस्थान नुरपुर सहित 15 संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व हिमाचल प्रदेश विधिक अध्ययन संस्थान, शिमला के साथ भी समझौता ज्ञापन किया था। जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश विधिक अध्ययन संस्थान के 13 जरूरतमंद छात्रों को उनकी कानून यानी एलएलबी की पढ़ाई के लिए बद्रिका आश्रम चेरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट पढ़ो और बढ़ो योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

13 में से 9 छात्रों की पूरी और अन्य 4 की पचास फीसदी टयूशन फीस ट्रस्ट वहन करेगा। राजीव मितल ने बताया कि आश्रम की पढो और बढ़ो योजना के कारण कुल मिलाकर प्रदेश के 86 बच्चे आज अपनी बी टेक, नर्सिंग आदि की पढ़ाई कर पा रहे हैं और भविष्य में आश्रम प्रदेश के अधिक से अधिक जरूरतमंद व् प्रतिभाशाली बच्चो की शिक्षा का जिम्मा उठाकर उनका भविष्य संवारने का कार्य करेगा | उन्होंने बताया कि आश्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य कर रहा है और आश्रम द्वारा संचालित 4 सिलाई सेंटर्स में बहुत सी महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार का सहयोग कर रही है | यही नहीं आश्रम ने कोविड के दौरान गरीब बच्चों की आनलाइन पढ़ाई के लिए 30 स्मार्ट फोन भी डाईट नाहन व गौड़ा स्कूल को प्रदान किए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *