आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में एनएसएस का शिविर आरंभ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

   ।गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़
18 दिसंबर।राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस का सात दिवसीय शिविर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के प्रांगण में आरंभ हो गया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुभाष ठाकुर व इंदिरा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के प्रचार्य राजेंद्र चौहान दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया।कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आज से आरंभ होकर 24 दिसंबर तक चलेगा,इसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी जाएगी। प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान द्वारा सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व इस योजनाको आरंभ करने की आवश्यकता पर जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि इस योजना का सर्वप्रथम प्रस्ताव डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की 1950 के दशक की बैठक में लाया गया। तथा इस योजना का आरंभ 24 सितंबर 1969 को भारत के तत्कालीन शिक्षा मंत्री वीके आरवी राव द्वारा भारत के सभी राज्य व 37 विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ किया गया।
और इस योजना के तहत जिस आदर्श वाक्य में हम काम करते हैं “मैं नहीं बल्कि आप” इस आदर्श वाक्य के तहत हम विद्यार्थियों के अंदर निस्वार्थ भाव से काम करने की स्वयं सेवा का भाव जागृत करते हैं तथा विद्यार्थियों के अंदर साक्षरता कार्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करना विद्यार्थियों के अंदर सेवा भाव को जागृत करना इसका प्रमुख उद्देश्य रहता है इत्यादि जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य द्वारा शिविर को आरंभ करने की अनुमति प्रदान की तथा विद्यार्थियों से अपील की कि आप सात दिवसीय शिविर का भरपूर आनंद उठाते हुए अपने जीवन परिवर्तन की एक दिशा की ओर बढ़ेंगे ।इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुभाष ठाकुर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र व इंदिरा शर्मा प्रवक्ता इतिहास द्वारा जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में 60 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं तथा इन विद्यार्थियों को अनेक कार्य करते हुए साप्ताहिक कार्यक्रम करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में पंजीकृत होने के 2 साल बाद ,2 साल में कम से कम 240 घंटे अपना सेवा भाव से किया गया कार्य करने के बाद ही सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है।
इसके साथ ही आज दोपहर बाद कार्यक्रम में विशेष आर पी के रूप में देवराज पुंडीर प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य से संबंधित व इस मनुष्य रूपी जीवन में हम किस तरह अपने आप में परिवर्तन कर समाज में एक नई दिशा स्थापित कर सकते हैं आदि विषय पर सभी स्वयंसेवकों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक वह अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *