आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
16 दिसंबर। उपमंडल जोगिंदरनगर के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा़ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बुधवार को स्कूल के प्रांगण में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोलियां बनाई गई। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूल स्तर पर कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाषण प्रतियोगिता,
संगीत प्रतियोगिता, व कई माध्यमों से बच्चों द्वारा समाज को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर मीनाक्षी ठाकुर को इन आयोजनों की जिम्मेदारी दी गई है वहीं बच्चों में मन्नत वालिया को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। जो ग्रुप के बच्चों का मार्गदर्शन व समाज में किस तरह से जागरूकता फैलानी है इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूल द्वारा और भी कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को भाग लेने का सुनहरा मौका मिल रहा है।