आवाज़ ए हिमाचल
10 जून । असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास समाज के लिए एक अलग मिसाल कायम की है । बेटे का फर्ज निभाते हुए निहारिका आदर्श बहू बन गई हैं। सोशल मीडिया पर लोग निहारिका दास के किये गए इस काम को काफी सराह रहे हैं । जिसने अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । वह भी दो किलोमीटर पैदल चलकर । इस दौरान लोग फोटो खींचते रहे लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
निहारिका दास की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वे अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाए दिख रही हैं। निहारिका ससुर को पीठ पर उठाकर करीब 2 किमी चलीं । परन्तु इतनी मेहनत के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं और खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गई।