आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

Spread the love

पचास हज़ार रुपए की नकदी साथ ले जाने पर रखना होंगा लेखा-जोखा

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा 14 अक्तूबर को विधानसभा निर्वाचन- 2022 की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने सहित चुनाव की समस्त प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों की सम्पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने राजनीतिक दलों, उनके प्रतिनिधियों सहित अन्य सभी लोगों से चुनाव आयोग के आदेशों की पूर्ण अनुपालना करने की अपील की है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी राजनीतिक दल या व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदान में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 20 अक्तूबर को स्थानीय आर्य कॉलेज में उपमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें ज़िला निर्वाचन अधिकारी ( उपायुक्त) डॉ. निपुण जिंदल विशेष रुप से शिरकत करेंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति को अपने साथ 50 हज़ार रुपए की नकदी साथ ले जाने की जरूरत पड़ती है तो उसे उसकी प्राप्ति सहित उसका सम्पूर्ण लेखाजोखा रखना जरूरी होगा, अन्यथा उक्त राशि उड़न दस्तों द्वारा जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों सहित मतदाताओं से नकदी, शराब व अन्य सभी प्रकार के प्रलोभन से बचने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल विधानसभा चुनाव: छुट्टी वाले दिन नहीं होंगे नामांकन, चुनाव आयोग ने नामंजूर की अर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *