आतंकियों का शिकार बने कश्मीरी पंडित राहुल भट की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी

Spread the love

मंडलायुक्त व एडीजीपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र व 5 लाख रुपये की राशि

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू, 19 मई। बडगाम में आतंकियों का शिकार बने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की पत्नी मीनाक्षी को सरकारी नौकरी दी गई है। बुधवार को मंडलायुक्त रमेश कुमार व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने रूपनगर स्थित आवास पर पहुंचकर नियुक्ति पत्र सौंपा। साथ ही परिवार को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी सौंपी।

ज्ञात हो कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्नी को सरकारी नौकरी तथा पांच लाख रुपये सहायता की घोषणा की थी। साथ ही बच्ची की पढ़ाई का खर्च भी वहन करने को कहा था।

राहुल भट की पत्नी मीनाक्षी रैना को सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल नवाबाद में चतुर्थ श्रेणी के पद पर रखा गया है। मूल रूप से बडगाम के बीरवाह के संग्रामपोरा निवासी राहुल भट की आतंकियों ने चाडूरा तहसील कार्यालय परिसर में घुसकर हत्या कर दी थी। इस घटना के विरोध में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नियुक्त कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कैंपों में धरना जारी है। इस बीच घटना के बाद से कर्मचारी दफ्तरों में काम पर नहीं गए हैं।

उनका कहना है कि वे अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्हें जम्मू में राहत आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया जाए। मंगलवार को धरनास्थल पर पहुंचकर कश्मीर के मंडलायुक्त पीके पोल तथा आईजी पुलिस विजय कुमार ने आंदोलनरत कर्मचारियों को समझाया था। उन्हें एक सप्ताह में सेवा संबंधी मुद्दों के समाधान का भरोसा दिलाया था। इस दौरान जिला उपायुक्त जम्मू अवनी लवासा मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *