आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । हिमाचल में शिक्षण का प्रशिक्षण हासिल कर चुके हजारों अभ्यर्थियों का स्तर बहुत अधिक गिर चुका है। इसका पता टीजीटी आट्र्स का टेट परीक्षा परिणाम लगाया जा सकता है कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए टीजीटी आट्र्स का टेट परीक्षा परिणाम केवल 7.48 प्रतिशत रहा।
टीजीटी आट्र्स की टेट की परीक्षा मेंं 15745 अभ्यर्थी बैठे थे जबकि केवल 1178 अभ्यर्थी ही टेट की परीक्षा पास कर पाए हैं। सभी आठ विषयों की टैट परीक्षा का परिणाम 15.08 प्रतिशत रहा है। कुल 43202 अभ्यर्थियों में से केवल 6516 अभ्यर्थी पास हुए हैं जबकि 36686 अभ्यर्थी टेट की परीक्षा में फेल हो चुके हैं।