आवाज ए हिमाचल
21 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात से जारी बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल तक बारिश का क्रम जारी रहेगा और बुधवार को अधिक बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बुधवार को आठ जिलों ऊना, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सोलन में भारी बारिश और आंधी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।
मंगलवार को रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात और कुछ निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में तेज हवा चलने के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस कारण कुछ स्थानों पर फसलों और फलों को नुकसान पहुंचने की सूचना भी है।
मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश शिमला में सात मिलीमीटर दर्ज की गई है। मंगलवार को राजधानी शिमला में दिन में करीब 11 बजे बारिश शुरू हुई। इस बारिश से कृषि और बागवानी को फायदा पहुंचा है। पेयजल स्रोतों को भी बारिश रिचार्ज करेगी।