आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिमाचल में मंगलवार से ई कचरा खरीदेगा। प्रदेशभर में लोगों को ई-कचरे के बदले में पैसे दिए जाएंगे। इससे लोगों की अच्छी कमाई होगी, वहीं पर्यावरण भी साफ और स्वच्छ रहेगा। बोर्ड मोबाइल वैन के माध्यम से ई-वेस्ट कलेक्शन करेगा। यह ड्राइव 16 से 25 मार्च तक चलेगी। ई-वेस्ट को बोर्ड इकठ्ठा इसे नालागढ़ और बद्दी री-साइकिल प्लांट में भेजेगा। प्रदेश में अभी लोग ई-वेस्ट को या तो खुले में डिस्पोज कर रहे हैं या उसे नदी नालों में फेंक कर ठिकाने लगा रहे हैं।
इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंच रहा है, जिसे रोकने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। अभियान के तहत आज प्रदेश सचिवालय में कलेक्शन सेंटर खोला जाएगा। प्रदेश सचिवालय और आसपास के लोग अपने घर का ई-वेस्ट यहां जमा कर सकेंगे। बोर्ड लोगों से बेकार हो चुके मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, लैपटॉप, नोटपैड, टैबलेट, प्रिंटर, पावर कार्ड, केबल, सर्वर मॉडम, सीपीयू, सीडी मॉनिटर, एलईडी, एलसीडी मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड, पावर सप्लाई, कंप्यूटर, यूपीएस हार्ड डिस्क, मदरबोर्ड, एंपलीफायर, स्पीकर, टोनर, कार्टेज, लैंडलाइन फोन, चार्जर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, सहित 124 वेस्ट आइटम खरीदेगा।