*पंडित अनुभव अवस्थी
आज मासिक कालाष्टमी व्रत, गुरुवार व्रत तथा श्री विष्णु पूजा का दिन है। मासिक कालाष्टमी को व्रत रखकर काल भैरव की पूजा की जाती है। मान्यता है कि काल भैरव की पूजा करने से तंत्र, मंत्र, रोग, दोष, भय आदि सब मिट जाते हैं तथा महाकाल की कृपा से अकाल मृत्यु तक टल जाती है। गुरुवार को विष्णु पूजा से भाग्य, यश, संतान तथा वैवाहिक सुख में बढ़ोतरी होती है। आज रेवती नक्षत्र, अतिगण्ड योग, विष्टि करण, दक्षिण का दिशाशूल और मीन राशि का चंद्रमा है। आज पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना हुआ है। इस योग में किए जाने वाले हर कार्य सफल सिद्ध होते हैं।