आवाज़ ए हिमाचल
चेन्नई। इंडियन प्रिमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 55वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर का सामना एमएस धोनी से होने वाला है। दिल्ली के लिए सीएसके खिलाफ जीत बेहद जरूरी है। पर सीएसके को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल होने वाला है। लेकिन ये तय है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आपका बतो दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की अंक तालिका की बात करें तो, सीएसके 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने अपने 11 मैचों में छह में जीत और चार में हार का सामना किया है। हालांकि बारिश के कारण टीम का एक मैच ड्रा रहा है। वहीं दिल्ली की बात करें, तो टीम ने अपने 10 मैचों में से चार में जीत और छह में हार का सामना किया है। वहीं सीएसके दूसरे स्थान पर और दिल्ली आखिरी यानी 10वें स्थान पर हैं।
हालांकि ऐसा कहा जा सकता है कि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है। आईपीएल 2023 में अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों में से तीन में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस सीजन में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है। स्पिनरों को इस पिच पर काफी मदद मिली है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा, क्योंकि मौजूदा सत्र में दूधिया रोशनी में बड़े स्कोर का पीछा करना मुश्किल होता है।