आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
03 अगस्त।देश को आजादी मिलने के 74 वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत भोली का भोली गाँव आज भी कई मुलभुत सुविधाओ से बंचित है ।भोली गांव को आजतक सड़क सुविधा नही मिल पाई है। गौरतलब है कि प्रदेश और केंद्र सरकार जहाँ हर गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ने के बड़े बड़े दावें कर रही है उन सभी दावों की पोल भोली गाँव में देखने को मिल रही है।इस गाँव में आज भी कई मुलभुत सुविधाए उपलब्ध नही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि लिंक रोड भोली से निचली भोली गसौड के लिए सड़क बनाने के लिए उन्होंने आजतक कई बार विभाग और सरकार को लिखा जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 2019-20 के बजट में इस सड़क का प्राबधान किया गया। लेकिन इस रास्ते में कई लोगो की मलकियत भूमि आती थी जिसकी वजह से सड़क का निर्माण नही हो सका।इस सड़क के लिए लोगो ने अपनी मलकीयत जमीन की गिफ्ट डीड बना कर यह जमींन लोक निर्माण विभाग के नाम कर दी,परन्तु हैरानी की बात है की मलकीयत जमीन की गिफ्ट डीड किए हुए को भी तीन से चार वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है और अभी तक इस सड़क का निर्माण नही हो पाया है।स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग की तरफ से FRA सर्टिफिकेट चाहिए जिसके लिए उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन को लिखा,लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक यह सर्टिफिकेट नही बन पाया।जिसकी वजह से सड़क का निर्माण नही हो पा रहा है।स्थानीय लोगो ने बताया कि सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को अलीखड्ड पार करके गसौड जाना पड़ता है और सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चो व बीमार हुए लोगो को को पेश आती है। क्यूंकि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक इत्यादि सभी कार्यालय गसौड में है और वहा जाने के लिए खड्ड पार करनी पड़ती है।कई बार वर्षा के कारण अलीखड्ड उफान पर होती है उस समय खड्ड पार करना जान का जोखिम लेने के बराबर होता है ।आजतक इस गाँव के करीब तीन लोग इस खड्ड को पार करते समय काल का ग्रास बन चुके है। स्थानीय लोगो ने बताया कि उनके गाँव में वैसे तो बहुत सारी समस्याए है पर सबसे बड़ी समस्या सड़क की है ।इस बार रानीकोटला पंचायत से कट कर भोली पंचायत का गठन हुआ है और इस पंचायत में 75 फीसदी आबादी हरिजन की है। इन लोगो ने बताया कि वह इस सड़क के लिए कई बार विभाग और प्रदेश सरकार से पत्र लिख कर वह व्यक्तिगत तौर पर मिल चुके है परन्तु हर बार उन्हें वहा से आश्वाशन ही मिलता है और हकीकत में कुछ नही होता।अब भोली गाँव के सभी लोगो ने अपने हस्ताक्षर करके देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर भेजा है जिसमे उन्होंने गाँव के लिए सड़क बनाने की मांग की है। इन लोगो का कहना है कि यदि इसके बाद भी कुछ नही होता है तो पूरा का पूरा गाँव एकजुट होकर धरना करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।