आज़ादी के बाद आखिरकार पूरा हुआ पंधु के लोगों का सपना,केवल पठानिया ने किया सड़क का शिलान्यास

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 मार्च।आज़ादी के बाद आखिरकार पंधु के लोगों का सड़क से जुड़ने का सपना पूरा हो ही गया।हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक व विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को लोअर पंधु से अप्पर पंधु तक बनने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।यहां बता दे कि यहां के लोग पिछले लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे,लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिला।केवल सिंह पठानिया ने विधायक बनने के बाद सड़क निर्माण को रुचि दिखाई तथा शनिवार को इसका शिलान्यास भी कर दिया।इससे पहले स्थानीय लोगों ने उप मुख्य सचेतक का जोरदार स्वागत किया।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से इस क्षेत्र के लगभग 50 परिवारों को लाभ मिलेगा।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी सड़क सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है,ताकि आवागमन में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के बलवां खड्ड पर 2 करोड़ 28 लाख से बनने वाले 50 मीटर लम्बे पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसका 75 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है,शेष कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। केवल पठानिया ने कहा कि इस सड़क के भूमि पूजन से पन्धु की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। पन्धु में दोनों सड़कों के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ व्यय होंगें।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां किसान-बागवानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं वहीं पर पशु पालकों के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वैन शरू की है। अब पशु पालक टोल फ्री नम्बर 1962 डायल कर घर द्वार इनकी सेवाएं ले सकते हैं। इस मोबाइल वैन में एक पशु चिकित्सक,फार्मासिस्ट,ड्राइवर तथा पशुओं के इलाज हेतु विभिन्न दवाइयां एवं इंजेक्शन उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने कहा कि शाहपुर की जनता ने उन्हें जो आशीर्वाद एवं सहयोग दिया है,वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगें तथा उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगें।विधायक ने पन्धु में वेटनरी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पूर्व प्रधान अशोक भारती ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए केवल पठानिया का आभार जताया।इस अवसर पर चंगर कांग्रेस ने सूरजन सिंह के नेतृत्व में उपमुख्य सचेतक को सम्मानित भी किया।पन्धु में केवल पठानिया ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को सम्बंधित विभागों को त्वरित निदान के निर्देश भी दिए।कार्यक्रम में कांगड़ा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नागेश्वर मनकोटिया,उपनिदेशक कृषि राहुल कटोच,डॉ अरविंद शर्मा पशु सर्जिकल विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक डॉ युद्धवीर, बीडीओ रैत महेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद,जल शक्ति कैप्टन अमित डोगरा,एसडीओ विपुल पूंज, जेई नीरज गर्ग,सोशल मीडिया प्रभारी विनय,प्रधान रचना, तिलक, विक्रम,भीखम,मंजीत,निशा के इलावा इलाके के अन्य गणमान्य नागरिक तथा विभिन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *