आवाज ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
17 सितंबर।करोनाकाल में आउट सोर्स पर लगे कर्मचारियों को 2 से 5 माह का वेतन नहीं मिला था, इसके चलते आउटसोर्स कर्मियों ने डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा था,और कहा था कि अगर उनका वेतन नहीं मिला तो वे अनशन पर बैठेंगे। जिसके बाद सरकार ने जिला कांगड़ा के लिए 50 लाख जारी कर दिया है। यह जानकारी डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने बताया कि करोना काल में आउटसोर्स पर रखें नर्सिंग स्टाफ , क्लर्क और वार्ड बॉय की सेवाओं को भुला नहीं सकते हैं। मुश्किल समय में भी इन लोगों ने अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि 2 माह से इन्हें सैलरी नहीं मिली थी जिसके बाद यह लोग उनके पास आए थे। इनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाया गया और सरकार ने तुरंत प्रभाव से आउटसोर्स कर्मियों के लिए 50 लाख जारी कर दिया है। जो सीएमओ कांगड़ा के पास आ गया है।