आउटसोर्स आधार पर बिजली मित्र रखना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़:जयराम ठाकुर

आवाज ए हिमाचल

16 नवंबर।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ बड़ा धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने ही चुनावी वादों से पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां और पाँच लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार आउटसोर्स आधार पर बिजली मित्र रखने की तैयारी कर रही है, जो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘मित्र योजना’ के नाम पर युवाओं को नाममात्र का मानदेय दिया जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव से पहले 58 वर्ष की पेंशनयुक्त पक्की नौकरियों का वादा किया गया था, तो मित्र योजना के तहत मिलने वाले रोजगार स्थायी क्यों नहीं हैं?उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो पक्की भर्तियां कर रही है और न ही युवाओं को सम्मानजनक रोजगार दे रही है। इसके बजाय आउटसोर्स नौकरियों पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें सरकार की नीयत संदिग्ध प्रतीत होती है।जयराम ठाकुर के अनुसार सरकार के कुछ प्रभावशाली लोगों ने पहले ही अपने नजदीकी लोगों को आउटसोर्स कंपनियां खोलने के निर्देश दिए, जिनके माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली का खेल चला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गिरोह में शामिल लोग मुख्यमंत्री के बेहद करीबी हैं और उन्हें सरकारी संरक्षण प्राप्त है।उन्होंने कहा कि आउटसोर्स एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और हाईकोर्ट भी समय-समय पर इनके इतिहास, प्रक्रियाओं और नियमों की अनदेखी पर कठोर टिप्पणियां कर चुका है। जयराम ठाकुर ने सरकार से पूछा कि युवाओं को स्थायी और सुरक्षित रोजगार देने की बजाय आउटसोर्स व्यवस्था थोपने का क्या औचित्य है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *