आईस हॉकी स्टेडियम काजा में तैयार,दिखेगी युवाओं की प्रतिभा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

   17दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में आईस हॉकी के लिए स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। काजा प्रशासन युवाओं में छिपे हुनर को उजागर करने के लिए 100 बच्चों को बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण देने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए लेह से चार और उत्तराखंड का एक कोच स्पीति के बच्चों को आईस हाकी की बारीकियां सिखाएंगे। स्पीति में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए इस तरह की खेल गतिविधियां अहम माना जा रहा है। वहीं शीत मरुस्थल स्पीति घाटी के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर में होने वाले आईस हाकी में हिस्सा लेने के साथ ही अपनी प्रतिभा को मनवा सके।

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए स्टेडियम तैयार किया गया है। आने वाले समय स्पीति में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईस हाकी के खेल मुकाबले किए जाने को लेकर वह प्रयास करेंगे। स्पीति में इन दिनों तापमान जमाव बिंदु से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है। ऐसे में आईस हॉकी स्टेडियम शीशे की तरह चमक रहा है। काजा प्रशासन ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से पहले आईस हॉकी के प्रशिक्षण शुरू किए जाने का निर्णय लिया है। इस प्रशिक्षण शिविर में लाहौल के इच्छुक बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण में खाना और किट प्रशासन की और मुहैया करवाया जाएगा।  एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया प्रशिक्षण शिविर दो महीने तक जारी रह सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *