आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने की। इस मौके पर 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 28 वरिष्ठ पेंशनर्स
तरसेम लाल, अश्वनी कौशल, सुखदेव गुलेरिया, रमेश शर्मा, सुखदेव शर्मा, खरैती लाल मेहरा, गुरदास राम, लेखराज शर्मा, रजनी शर्मा, रमेश शर्मा, अजीत मेहता, हरबंस लाल, बनारसी दास शर्मा, आरके गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, पुन्नू राम, राजेंद्र मेहरा, अनंत सागर, प्रेम सिंह, सरदारी लाल, चांद गुप्ता, स्नेह जसरोटिया, सुदेश पूरी, चंद्रमुखी, सृष्टा कौशल, बलैती देवी, विजय महाजन व विजय लक्ष्मी को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एसएल गुप्ता ने प्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकार को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार पेंशनर्स की लंबित मांगों को जल्द पूरा करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जेसीसी का जल्द गठन करने की मांग की ताकि पेंशनर्स की लंबित मांगों पर चर्चा की जा सके। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर 65,70 व 75 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके पेंशनर्स को 5,10व 15 फीसदी बढ़ोतरी को मूल वेतन में शामिल करने की मांग की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेंशनर्स से मेडिकल भत्ते की दोबारा ऑप्शन मांगी जाए क्योंकि पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का काफी समय भुगतान नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 1994 की अधिसूचना के अनुसार पेंशनर्स के आंखों के ऑप्रेशन के लिए मात्र 6500 रूपए का प्रावधान है जबकि खर्च 25 -30 हजार रुपये होता है। उन्होंने सरकार से इसकी सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर दो साल के अंतराल के बाद एक पेंशन यात्रा भत्ता के रूप में देने की मांग की।
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी जसवंत धीमान, अजीत मेहता, आरके गुप्ता, सतीश शर्मा, आरके शर्मा, इंद्र शर्मा व कुशल पठानिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।