आईपीएल में आज मुंबई और आरसीबी की भिड़ंत, शाम 7:30 बजे से मुकाबला

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

मुंबई। आईपीएल 2023 में 50 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल में लगभग सारी टीमों ने 10-10 मुकाबले खेल लिए हैं। ऐसे में अब सबकी नजरें आईपीएल 2023 के प्लेऑफ पर हैं। प्लेऑफ में पहुंचने से पहले मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और डेथ ओवरों में गेंदबाजों की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। रोहित ने अभी तक दस मैचों में 18.39 की औसत से 184 रन बनाए हैं। यह लगातार दूसरा सत्र है, जब उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है।

मुंबई अभी तक अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर उसे आगे बढऩा है तो उसके प्रमुख बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस आईपीएल में रोहित की भूमिका शीर्ष क्रम में टीम को तेज शुरुआत देना है। वह कुछ मैचों में ऐसा करने में सफल रहे, लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए। उनके जल्दी आउट हो जाने से टीम के मध्यक्रम पर दबाव पड़ रहा है। मुंबई के लिए यह अच्छी बात है शीर्ष क्रम में रोहित के नहीं चलने पर उसके पास ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं, जो बखूबी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *