आवाज़ ए हिमाचल
जयपुर। लगातार दो हार के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-16 में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उतरेगी। अपने मैदान और घरेलू दर्शकों के बीच रॉयल्स के लिए चुनौती आसान नहीं है। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार तीन दर्ज कर चुकी है और एक जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए अपने दावे को मजबूत करना चाहेगी। चेन्नई के शीर्ष क्रम में ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल तो यह मुकाबला चेन्नई के बल्लेबाजों और रॉयल्स के विश्व स्तरीय स्पिनरों के बीच है। कॉन्वे इस सीजन में सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने सात मैचों में 314 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोलकाता के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए थे। वह पांच मैचों में 209 रन बना चुके हैं। वह 199.04 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
पिछली टक्कर में जीता था राजस्थान
राजस्थान के लिए यह बात थोड़ी राहत वाली हो सकती है कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में उसे जीत मिली थी। हालांकि चेन्नई ने कप्तान धोनी के अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रयास के साथ कड़ी टक्कर दी थी पर अपने घरेलू दर्शकों के बीच सुपरकिंग्स को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था। रविवार को चेन्नई ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की थी। उसके दस अंक हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत से वह अपनी दावेदारी को मजबूत करेगी।