आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत आईडीबीआई बैंक में 1036 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो गई है और सात जून, 2023 को समाप्त होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी पढ़ लें और उसी हिसाब से आवेदन करें। ताकि फॉर्म में कोई गलती न हो, क्योंकि बैंक की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, विश्वविद्यालय/संस्थान को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए।
आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है। अधिसूचना के मुताबिक पहली मई, 2023 को आयु सीमा की गणना की जाएगी। ऐसे में भर्ती के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद किया जाएगा।