आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
11 जनवरी।आईटीआई शाहपुर में 13 जनवरी कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान एमटी ऑटोक्राफ्ट बरोटीबाला बद्दी व स्वराज इंजिन लिमिटिड सासनगर मोहाली पंजाब द्वारा युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेला में एनसीवीटी तथा एससीवीटी आदि ट्रेड में कोर्स पूरा कर चुके सभी महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी पात्र होंगे।कैंपस इंटरव्यू में प्रशिक्षुता (Apprenticeship)प्रशिक्षण के लिए चयनित अभियार्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार मानदेय दिया जाएगा।चैन सिंह राणा ने आईटीआई पास आउट प्रशिशुओं से मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग एंड पैलेसमेंट ऑफिसर प्रदीप कुमार से मोबाईल 9418479816 पर संपर्क कर सकते हैं।